नई दिल्ली, जनवरी 16 -- आज शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, टेक महिंद्रा और टाटा टेक्नोलॉजीज जैसी कंपनियों के तीसरी तिमाही के नतीजे आने हैं, इसलिए इन शेयरों पर बाजार का फोकस रहेगा। इनके अलावा निवेशकों की नजर जियो फाइनेंस, इंफोसिस, भेल, रेलटेल समेत 10 अन्य स्टॉक्स पर भी नजर रहेगी, जो आज खबरों में हैं।इंफोसिस आईटी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इंफोसिस ने तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ पिछली तिमाही के 6,806 करोड़ रुपये की तुलना में 2 प्रतिशत घटकर 6,654 करोड़ रुपये रहने की जानकारी दी है। कंपनी का राजस्व पिछली तिमाही की तुलना में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 45,479 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमानों से थोड़ा बेहतर है। इस दौरान ईबीआईटी 9,479 करोड़ रुपये रहा और परिचालन मार्जिन 20.8 प्रतिशत रहा।जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने तीसरी तिमाही में 269...