नई दिल्ली, जुलाई 4 -- भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अमेरिका के ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ग्रुप की चार इकाइयों को भारतीय सिक्योरिटी मार्केट में एंट्री करने से प्रतिबंधित कर दिया है। इन पर डेरिवेटिव सेगमेंट में धोखाधड़ी और हेरफेर का आरोप है। सेबी ने अपने 105 पन्नों के अंतरिम आदेश में जेन स्ट्रीट से जुड़े कई अहम खुलासे किए हैं। आदेश में यह भी बताया गया है कि जेन स्ट्रीट ग्रुप ने प्रमुख बैंक निफ्टी और निफ्टी 50 के शेयरों की खरीद और बिक्री के माध्यम से इंडेक्स स्तरों में कैसे हेरफेर कर बंपर कमाई की। सेबी ने 18 ट्रेडिंग सेशन की पहचान की है। इसमें से 15 में बैंक निफ्टी और तीन में निफ्टी 50 शामिल हैं।बैंक निफ्टी में कौन-कौन से बैंक शामिल जेन स्ट्रीट के कथित हेरफेर में मुख्य रूप से बैंक निफ्टी शामिल हैं। बैंक निफ्टी की बात करें तो इस...