बुलंदशहर, जून 9 -- बुलंदशहर। खुर्जा नगर के पाटरी सेंटर इलाके में सड़क किनारे छोटा नाला बह रहा है। मछली बाजार के पास नाले का पुस्ता पर रिर्टेनिंग वाल कई दिन पहले क्षतिग्रस्त हो गई। नाले के पानी का कटान होने से अब इसकी सड़क भी क्षतिग्रस्त हाे रही है। इस वजह से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल की जमीन दरकने लगी। पावर कॉरपोरेशन के अफसरों ने इस विद्युत पोल को क्षतिग्रस्त सड़क से थोड़ा आगे शिफ्ट करा दिया। आरोप है कि नगर पालिका के जिम्मेदारों ने नाले का पुस्ता पर रिर्टेनिंग वाल की मरम्मत कराने की सुध नहीं ली। कुछ दिन बाद नाले के पानी का कटान और आगे तक बढ़ गया। इससे सड़क भी और आगे तक क्षतिग्रस्त होने लगी। साथ ही विद्युत पोल की जमीन फिर दरकने लगी और इसके गिरने से बचाने के लिए थोड़ा आगे शिफ्ट कराया गया। इससे अब सड़क भी संकरी हो रही है। जबकि औद्योगिक क्...