गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम। सेक्टर-9 के राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को 20वां एथलेटिक मीट का समापन हुआ। इस वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में छात्रा रिया सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और सुनील को बेस्ट एथलीट छात्र अवॉर्ड मिला। समापन समारोह में जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ कुसुम लता मुख्य अतिथि के रूप में नूंह जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी डॉ गीतिका ने विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुई। इन खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में 5000 मीटर छात्रों की दौड़ में सुनील प्रथम, नीरज द्वितीय तथा निकेश तृतीय स्थान पर रहे। छात्रों की डिस्कस थ्रो में हर्ष प्रथम, विष्णु द्वितीय तथा सचिन तृतीय स्थान पर रहे। छात्राओं की डिस्कस थ्रो में रिया प्रथम, हर्षिता द्वितीय तथा प्रियंका तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर छात्राओं की दौड़ में रिया प्रथम, कोमल ...