रुडकी, सितम्बर 20 -- मैथोडिस्ट गर्ल्स पीजी कॉलेज के परिसर में शनिवार को नवांगनतुक छात्राओं के स्वागत के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भागीदारी निभाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा, डीएस राकेश चार्ली, दीपिका चार्ली ने किया। प्रबंधिका जे सिंह ने अतिथि का स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सबसे पहले छात्राओं ने गीत व नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस दौरान विधायक प्रदीप बत्रा ने गृह विज्ञान की टॉपर सैनिकी, एमएससी रसायन विज्ञान की टॉपर शारदा चौधरी, एमएससी गणित की टॉपर आयुषी, एमकॉम टॉपर अंकिता सैनी, एमए अंग्रेजी टॉपर अरीबा फिरदौस, एमए हिंदी टॉपर नेहा देवी को सम्मानित किया। इसके बाद नई छात्राओं ने रैंपवॉक किया। इस दौरान रिया मिस फ्रेशर, वेदिका मिस स्पाक, कुशमांजलि मिस ऑलराउंडर व प्र...