नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के परिवार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की क्लोजर रिपोर्ट को अदालत में चुनौती देने का निर्णय लिया है। परिवार का कहना है कि रिपोर्ट अधूरी, ऊपरी जांच पर आधारित और सच छिपाने का प्रयास है। परिवार के वकील अधिवक्ता वरुण सिंह ने कहा, "यह रिपोर्ट केवल एक दिखावा है। अगर सीबीआई वास्तव में सच सामने लाना चाहती, तो उसे कोर्ट में सभी सबूत जैसे कि चैट रिकॉर्ड, तकनीकी डेटा, गवाहों के बयान, मेडिकल रिकॉर्ड, बैंक स्टेटमेंट के साथ अंतिम रिपोर्ट दाखिल करनी चाहिए थी। ऐसा नहीं किया गया है। हम इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ एक प्रोटेस्ट याचिका दाखिल करेंगे।" परिवार का आरोप है कि जांच में कई गंभीर कमियां हैं। वकील ने कहा, "सिर्फ यह कह देना कि सुशांत के अकाउंट से कोई पैसा नहीं निकाला गया, पर्याप्त नहीं है। ...