शामली, नवम्बर 20 -- महिला सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से संचालित केंद्र सरकार की प्रमुख योजना मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को मेरठ में आयोजित समारोह में शामली के मोहल्ला कमला कालोनी निवासी रिया कुच्छल को फाइन आर्ट्स के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया। रिया कुच्छल, जो सोशल मीडिया पर रिकरेन नाम से जानी जाती हैं, देश-विदेश में अपनी अनोखी कला शैली और रचनात्मकता के लिए पहचान बना चुकी हैं। र्यक्रम में अधिकारियों व विशिष्ट अतिथियों ने रिया के कला क्षेत्र में योगदान और महिला सशक्तिकरण को मजबूत करने वाली उनकी भूमिका की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...