दुमका, नवम्बर 17 -- दुमका, प्रतिनिधि। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रिया आर्ट क्लासेज की ओर से दुमका में आर्ट प्रतियोगिता एवं आर्ट एग्ज़िबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्भुत कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकृतियां, पोस्टर, स्केच और पेंटिंग्स ने सभी का मन मोह लिया। मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में सभी प्रतिभागियों और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन किया गया। इस अवसर पर निर्मल कुमार दास, आदित्य राज कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...