दुमका, नवम्बर 16 -- दुमका। झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर रिया आर्ट क्लासेज द्वारा दुमका में आर्ट प्रतियोगिता एवं आर्ट एग्ज़िबिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी अद्भुत कला प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई चित्रकृतियां, पोस्टर, स्केच और पेंटिंग्स ने सभी का मन मोह लिया। मौके पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में खुशी और उत्साह देखने लायक था। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों के रुप में सुशील प्रसाद सिंह कला विशेषज्ञ एवं जतिन कुमार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त एवं समाजसेवी तथा विशेष अतिथि के रूप किशोर कुमार तपस्वी कला विशेषज्ञ एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत अभिषेक मुखर्जी के द्वारा किया गया पौ...