लखनऊ, नवम्बर 22 -- 3200 रियाल देने का झांसा देकर टप्पेबाज चूड़ी दुकानदार गुल्लू सोनकर से दो लाख रुपये से भरा बैग छीन ले गया। पीड़ित गुल्लू ने वजीरगंज थाने में टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक गुल्लू निशातगंज के रहने वाले हैं। यहां बासमंडी में उनकी चूड़ी की दुकान है। उनके पास एक लड़का पहुंचा। उसने बताया कि वह कूड़ा बीनता है। उसे कूड़े के ढेर में रियाल की गड्डी मिली। जिसमें 32 रियाल थे। वह उन्हें दो लाख रुपये में दे सकता है। ज्यादा मुनाफा देखकर गुल्लू तैयार हो गए। इसके पूर्व गुल्लू ने उससे दो रियाल सैंपल में मांगे। लड़के ने दे दिए। गुल्लू ने कहीं उसकी जांच कराई तो पता चला कि वह वास्तविक रियाल है। गुल्लू के मुताबिक 15 नवंबर को युवक एक लाल कपड़े में गड्डी बांधकर पहुंचा। उसने रियाल बताते हुए गड्डी हा...