जमशेदपुर, जून 11 -- धालभूमगढ़। पावड़ा नरसिंहगढ़ के पंचायत समिति सदस्य प्रदीप कुमार राय ने प्रखंड विकास पदाधिकारी की अनुपस्थिति में प्रखंड के प्रमुख लिपिक को एक ज्ञापन देकर आबुआ आवास प्राप्त लाभुकों को रियायती दर पर भवन निर्माण के लिए ईटा उपलब्ध करने की मांग की है। विदित हो की क्षेत्र में आबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास काफी बड़े पैमाने पर बन रहे हैं। क्षेत्र में लगभग आठ ईटा भट्टा है, जिन पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है। ईटा भट्ठा मालिक अपनी मर्जी के अनुसार कीमतों को तय करते हैं, लगभग 1 महीने पूर्व Rs.9000 प्रति हजार ईट बिक रही थी, जबकि इस समय कीमत 14000 रुपए प्रति हजार हो गई है। एक भवन निर्माण में 8 से 8:50 हजार तक ईट लगती है। तथा 600 सीएफटी बालू लगता है। लगभग 50 बोरी सीमेंट और लगभग डेढ़ क्विंटल लोहे की सरिया लगती है। जिनकी अनुमानित बाजार...