रामगढ़, सितम्बर 17 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल ने स्वास्थ्य सेवाओं को किफायती एवं सुलभ बनाने की दिशा में एक और पहल की है। मंगलवार को सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के चरही कॉलोनी में प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन फीता काट कर हुआ। उद्घाटन मौके पर मुख्य अतथि सीसीएल सीएमएस डॉ अंजुला निशी मिंज ने कहा कि इस केंद्र से रियायती दरों पर आम लोगों को गुणवतापूर्ण दवाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्र के शुरू होने से सीसीएल कर्मियों सहित आम नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं बाजार मूल्य की तुलना में 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती दरों पर उपलब्ध होगी। वहीं विशिष्ठ अतिथि जीएम हजारीबाग क्षेत्र सत्यजीत कुमार ने कहा कि इस पहल से मरीजों को इलाज का बोझ काफी हद तक कम होगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सस्ती दवाओं की सुविधा मिल सकेगी। वहीं मुख्य ...