नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आईपीएल 2025 तक राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे, लेकिन अब आईपीएल के अगले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे। काफी समय तक संजू सैमसन और रियान पराग राजस्थान रॉयल्स के लिए साथ में खेले हैं। दोनों एकदूसरे की कप्तानी में भी खेले हैं। हालांकि, अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं, जिसको लेकर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने कहा है कि सैमसन को लेकर उनको बुरा लग रहा है। पराग ने बताया है कि दोनों एक जैसे बैकग्राउंड से आते हैं। दोनों साथ में खेले हैं, जहां संजू भाई ने उनको बहुत प्यार दिया है। रियान पराग ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा, "संजू भाई ने मेरे करियर में बहुत बड़ा रोल निभाया है। मैं उनके टीम से जाने के बारे में सोचना भी नहीं चाहता, क्योंकि अगर मैं ऐसा सोचूंगा तो मुझे बुर...