नई दिल्ली, मई 4 -- राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने से चूक गए। रियान ने अपनी पारी के दौरान लगातार गेंदों पर 6 छक्के भी लगाए। हालांकि उन्होंने एक ही ओवर में ये छक्के नहीं लगाए। रियान पराग ने 45 गेंदों में 95 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और आठ छक्के लगाए। कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 206 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 205 रन ही बना सकी और एक रन से मैच गंवाया। रियान पराग ने आईपीएल 2025 में 13 मैचों में 377 रन बना लिए हैं। हालांकि इस सीजन वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और निरंतरता की कमी दिखी है। राजस्थान के कप्तान रियान पराग को हर्षित राणा ने पवेलियन का र...