नई दिल्ली, मई 4 -- कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2025 का 53वां मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 206 रन बनाए हैं। कोलकाता की पारी के दौरान भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री में रियान पराग की गेंदबाजी को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर उनके साथ जोर से हंसते हुए नजर आए। गावस्कर ने रियान पराग की गेंदबाजी को प्लेट के पकोड़े से की, जिसे सुनने के बाद इयोन मोर्गन और एलन हंस पड़े। कोलकाता की पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने अजिंक्य रहाणे को 30 के निजी स्कोर पर आउट किया। उन्होंने राउंड आर्म से रहाणे को गेंद फेंकी, जोकि उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समा गई। रहाणे के आउट होने के बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ''क्या आप...