गोंडा, नवम्बर 7 -- नवाबगंज, संवाददाता। सऊदी अरब के रियाद शहर में नौकरी करने गए युवा का शव महीने भर के बाद उसका घर पहुंचा तो परिजनो में कोहराम मच गया। परिजन तीस दिनों से बेटे के अन्तिम दर्शन के लिए बेहाल थे। युवक के आत्महत्या करने की सूचना रियाद शहर में स्थित भारतीय दूतावास ने परिजनों को दी गई थी। परिजनो के अनुरोध पर शव स्वदेश लाने के मामले में विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने विशेष पहल की गई थी। मृतक के परिजनों का आरोप है कुलदीप का पड़ोस में ही ब्याही एक महिला के बहन से फोन पर लगातार बातचीत होती थी। लड़की द्वारा किसी बात को लेकर दबाव बनाने पर उनके बेटे ने आत्महत्या कर ली। गोण्डा-अयोध्या हाईवे के किनारे बसे नवाबगंज गिर्द के मजहनपुरवा का 22 वर्षीय कुलदीप निषाद बीते 22 जुलाई 2024 को प्राइवेट चालक का काम करने सऊदी अरब गया था। वह वलैया क्...