आदित्यपुर, सितम्बर 25 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड की मातकमडीह पंचायत के रियाड़दा गांव में डायरिया से एक छात्रा समेत दो लोगों की मौत के दूसरे दिन बुधवार को बीडीओ तालेश्वर रविदास एवं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. जयदेव गोराई 6 सदस्यीय मेडिकल टीम के साथ रियाड़दा गांव पहुंचे। मेडिकल टीम ने बीमार लोगों का इलाज किया। पहले से बीमार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार है। बीडीओ ने बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा गांव के लोगों के द्वारा पीने वाले पानी के जलस्रोत की भी जानकारी ली। उन्होंने बीमारी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर लोगों को जागरूक किया। पीएचईडी ने जांच के लिए पानी का सैंपल लिया: पीएचईडी के कनीय अभियंता अमन भारती के नेतृत्व में विभाग की एक टीम बुधवार को रियाड़दा गांव पहुंची तथा जांच के लिए पानी का सैंपल लिया। कनीय अभियंत...