आदित्यपुर, सितम्बर 24 -- चांडिल, संवाददाता। जिले के चांडिल प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव रियाड़दा में डायरिया ने विकराल रूप ले लिया है। चुआं का पानी पीने से 24 घंटे में कक्षा छह की छात्रा समेत दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, एक दर्जन लोग बीमार हैं। बताया जाता है कि सोमवार को छात्रा गांगी सरदार (11 वर्ष) की मौत की खबर मिलने पर मंगलवार को मेडिकल टीम रियाड़दा पहुंची। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एचएस शेखर की देखरेख में पहुंची टीम ने पीड़ितों का इलाज शुरू किया। इलाज के दौरान एक की मौत : गांव में इलाज के दौरान डायरिया पीड़िता युवक मंगल सरदार (35 वर्ष) की भी मौत हो गयी। जबकि गंभीर रूप से बीमार पांच मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेजा गया। इनमें मंजरी सरदार, पांडू सरदार, सोनिया सरदार, बृहस्पति सरदार, सोनिया सरदार शामिल हैं। ट...