कौशाम्बी, नवम्बर 18 -- करारी कस्बा स्थित डॉ. एएच रिजवी पीजी कॉलेज परिसर में चल रहे अंतर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबला रियाज इंटरमीडिएट कॉलेज उखैया खास की टीम ने जीता। वहीं, लक्ष्मी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज फैजीपुर की टीम उप विजेता रही। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार रहे। इस मौके पर कुल 60 इंटर कालेजों के प्रबंधक व प्रधानाचार्य आदि मौजूद रहे। सभी को अंग वस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया। कॉलेज प्रबंधक कर्रार हुसैन उर्फ राशिद रिजवी ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से स्थानीय खिलाड़ियों की प्रतिभा में निखार आता है। स्कोर कार्ड- अंपायर शैलेंद्र सिंह ने टॉस कराया, जिसमें लक्ष्मी देवी इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उ...