लातेहार, जून 17 -- महुआडांड़, प्रतिनिधि। खेल स्टेडियम में स्व़ रियाजुद्दीन अहमद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओ बिपिन कुमार दुबे उपस्थित हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर हौसला अफजाई की। टूर्नामेंट में कुल 16 टीम ने भाग लिया था। फाइनल मैच शहीद क्लब और कलाम क्लब के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में शहीद क्लब ने कलाम स्पोर्ट्स क्लब को 6 रन से हरा दिया। शहीद क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 94 बनाए। वहीं कलाम क्लब ने निर्धारित 12 ओवर में 88 रन ही बना सकी। विजेता शहीद क्लब को 31 हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी और उपविजेता टीम को 21,हजार रुपये नगद एवं ट्रॉफी दिया गया। वहीं जुगनू फैशन की ओर से विजेता टीम को 10 हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। फाइनल मैच ...