लखनऊ, अगस्त 6 -- 24 लाख गबन के मामले में वजीरगंज पुलिस ने बुधवार को रीयल एस्टेट कंपनी के पूर्व अकाउंटेंट और उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कंपनी के निदेशक वफा अब्बास ने मुकदमा दर्ज कराया था। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश त्रिपाठी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों में सआदतगंज कश्मीरी मोहल्ले निवासी पूर्व अकाउंटेंट फहीम अब्बास और उसकी मां मुन्नी है। दोनों के खिलाफ रीयल एस्टेट कंपनी प्रोनेशन इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड के सहायक निदेशक रईस अहमद ने मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप है कि फहीम और उसकी मां ने मिलकर फर्जी वाउचर बनाएं। फहीम ने उन वाउचर पर निदेशक के हस्ताक्षर खुद किए थे। 08 मई 2024 से लेकर 19 नवंबर 2024 तक कंपनी के बैंक खाते से 24 लाख रुपये निकाल लिए थे। आडिट के दौरान तफ्तीश में इस गबन का खुलासा हुआ। गबन का पता चलने पर फहीम से रकम मांग...