नई दिल्ली, अगस्त 3 -- Motorola Edge 60 Pro का नया कलर वेरिएंट आया है। इसका नाम Basswood Walnut है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर ऑप्शन- डैजलिंग ब्लू (नायलॉन जैसा टेक्सचर), स्पार्क्लिंग ग्रेप और शैडो (दोनों कलर फॉक्स लेदर फिनिश) में लॉन्च किया था। अब यह टोटल चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हो गया है। रियल वुड फिनिश वाले इस वेरिएंट को कंपनी को चीन में लॉन्च किया है। कंपनी इस वेरिएंट को दूसरे मार्केट्स में कब लॉन्च करेगी इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 90W की चार्जिंग जैसे शानदार फीचर दे रही है। आइए जानते हैं डीटेल। फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 2712x1220 रिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दे रह...