नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- वोल्वो इंडिया की न्यू एंट्री-लेवल EX30 इलेक्ट्रिक SUV की रियल रेंज की डिटेल सामने आ गई है। यह एक बार चार्ज करने पर इसकी WLTP सर्टिफाइट 480Km की रेंज है। ये कंपनी की भारत में मिलने वाली सबसे अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार भी है। 19 अक्टूबर से पहले बुकिंग कराने वाले खरीदारों के लिए यह कार 39.99 लाख रुपए में उपलब्ध रहेगी। इसके बाद बुकिंग कराने वालों को 41 लाख रुपए देने होंगे। इस कार को सिंगल वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, BYD सीलियन 7, BMW iX1 LWB, मिनी कंट्रीमैन और मर्सिडीज EQA से होगा। कारवाले ने इसकी रियल रेंज की टेस्टिंग की। इसके प्रोटोकॉल के अनुसार, AC का टेम्परेचर 23 डिग्री और फैन की गति 3 डिग्री पर सेट की गई थी। ड्राइव मोड डिफॉल्ट पर सेट था। जबकि, ब्रेक रीजनरेशन लेवल बदल...