नई दिल्ली, मई 14 -- एमजी मोटर ने अपने इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में देश की नंबर-1 विंडसर EV का नया प्रो वैरिएंट जोड़ा है। कंनी ने इसे 52.9 kWh बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया है। खास बात ये है कि कंपनी इस कार को पहले 8000 ग्राहकों को सस्ते में देने वाली थी। जबकि इसकी बुकिंग के पहले 24 घंटे में ही इतनी बुकिंग मिल गईं। हालांकि, कंपनी ने अभी ये साफ नहीं किया है कि क्या हो इसे अब अगले ग्राहकों को महंगी देगी। वैसे, अब विंडसर EV प्रो की रेंज टेस्ट की रिपोर्ट सामने आने लगी हैं। ऐसे में आप भी इसे खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसकी रेंज के बारे में जान लेना चाहिए। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपए है। विंडसर EV प्रो का मुख्य अट्रेक्शन 52.9kWh LFP बैटरी पैक है। स्टैंडर्ड विंडसर EV की 38kWh LFP बैटरी की ARAI-सर्टिफाइट रेंज 332km की तुलना में प्रो क...