जमशेदपुर, अक्टूबर 8 -- बोड़ाम प्रखंड के दामोदरपुर फुटबॉल मैदान में मंगलवार को मेरा युवा भारत जमशेदपुर की ओर से प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। उद्घाटन किक भूला पंचायत के मुखिया मंगल सिंह और पंचायत समिति सदस्य धीरेन राय ने दी। बालक वर्ग के फुटबॉल फाइनल मुकाबले में रियल ब्लास्टर दामोदरपुर ने राखडीह को 3-0 से हरा दिया। 400 मीटर दौड़ में बुद्धेश्वर माण्डी प्रथम, तिलक सिंह द्वितीय और भृगुराम सिंह तृतीय रहे। लंबी कूद में देवें सिंह प्रथम, तिलक सिंह द्वितीय और देवाशीष महतो तृतीय स्थान पर रहे। बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़, लंबी कूद और बालिका वर्ग में कबड्डी, 200 मीटर दौड़, लंबी कूद जैसी प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं। खेल के दौरान बोड़ाम प्रखंड विकास पदाधिकारी किकू महतो और मेरा युवा भारत के जिला अधिकारी मंटू पातर ने सभी खिलाड़ियों से...