रामगढ़, जनवरी 30 -- रामगढ़। शहर प्रतिनिधि छतरमांडू स्थित समाहरणालय सभा कक्ष में बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। इस दौरान सर्वप्रथम जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित अन्य अधिकारियों को वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत संचालित मध्यान भोजन व यूनिफॉर्म डिस्ट्रीब्यूशन के संबंध में सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के संबंध में जानकारी दिया। जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्यान भोजन के लिए सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से उपायुक्त ने रियल टाइम मॉनिटरिंग के मद्देनजर बीआरपी, सीआरपी सहित शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों व कर...