नई दिल्ली, अप्रैल 13 -- ओप्पो ने अपने नए इयरबड्स को लॉन्च किया है। चीन में लॉन्च हुए इन बड्स का नाम Oppo Enco Free 4 है। कंपनी के नए बड्स 55dB तक के ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के साथ आते हैं। बड्स में ऑफर किए जा रहे ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन को TUV Rheinland ने सर्टिफाइ किया है। इसके अलावा इन बड्स में रियल-टाइम ट्रांसलेशन और कॉल समरी का फीचर भी दिया गया है। इन बड्स की बैटरी लाइफ 45 घंटे तक की है। ओप्पो ने इन बड्स को दो कलर ऑप्शन- स्टार सेरेमिक सिल्वर और वॉटर ब्लू वर्जन में लॉन्च किया है। इनकी कीमत चीन में 399 युआन (करीब 4700 रुपये) है। चीन में ये प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गए हैं और इनकी सेल 16 अप्रैल से शुरू होगी।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन बड्स में दिया गया ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन ह्यूम वॉइस से होने वाली डिस्टर्बेंस को 200% तक कम करता है। कंपनी दोनों बड्...