नई दिल्ली, मार्च 22 -- राजधानी की जेलों में मोबाइल आने का सिलसिला बंद नहीं हो रहा है। पहले तिहाड़ उसके बाद मंडोली और सोमवार को रोहिणी जेल से दस मोबाइल तथा अन्य सामान बरामद हुआ। जेल प्रशासन का कहना है कि जेल की दीवार से रात के समय में मोबाइल फेंके गए थे। रोहिणी जेल नंबर दस में जेल स्टाफ चेकिंग कर रहा था। रात करीब पौने आठ बजे जेल की दीवार से किसी ने दो पैकेट जेल परिसर में फेंके। जेल स्टाफ वहां पहुंचा तो दो पैकेट थे जो कि रियल जूस के दिखाई दे रहे थे। जब इन दोनों पैकेट को खोला गया तो उसमें से दस मोबाइल, चार डाटा केबल और तंबाकू निकला। इसकी जानकारी जेल स्टाफ ने रोहिणी जेल के अधिकारियों और स्थानीय पुलिस को दी गई। याद रहे कि गत 14 मार्च को मंडोली जेल नंबर 11 में अलमस उर्फ अल्लू नामक कैदी से पांच मोबाइल बरामद किए गए थे। यह कैदी नासिर गैंग का गुर्ग...