लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ। आशियाना कोतवाली में रियल एस्टेट फर्म संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपितों ने साढ़े पांच लाख रुपये जमीन देने के बदले लिए थे। कृष्णानगर न्यू आशुतोष नगर निवासी आशीष शुक्ल ने वर्ष 2014 में प्लॉट खरीदने के लिए एकुमेन लीजिंग इंफ्रा के निदेशक विजय कुमार और शुभेंदु सरकार से सम्पर्क किया था। आरोपितों ने बिजनौर नींवा रोड पर साईं विहार योजना में प्लॉट किस्तों में देने का झांसा दिया। पांच लाख 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद भी जमीन नहीं मिली। आरोपित रुपये वापस करने को भी तैयार नहीं हुए। इसके बाद पीड़ित ने डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह से शिकायत की थी। जिनके निर्देश पर आशियाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...