लखनऊ, फरवरी 23 -- लखनऊ, संवाददाता। किस्तों में प्लॉट देने का झांसा देकर एकुमेन इंफ्रा और शाइन सिटी निदेशकों ने चार लोगों से करीब 57 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। रुपये वसूलने के बाद जमीन की रजिस्ट्री नहीं की गई। परेशान होकर पीड़ितों ने आशियाना और गोमतीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आशियाना सदाफल काम्प्लेक्स में एकुमेन इंफ्रा का दफ्तर है। रहीमाबाद निवासी सत्येंद्र कुमार ने वर्ष 2014 में कम्पनी निदेशक शुभेंदु, विजय, इंद्र प्रकाश पाण्डेय और रविंद्र सिंह सलूजा से जमीन खरीदने के लिए सम्पर्क किया। आरोपितों ने बिजनौर रोड स्थित नींवा गांव में जमीन देने की बात कही। जिसके बाद सत्येंद्र से करीब 15 लाख 50 हजार रुपये। आरोपित निदेशकों ने कृष्णानगर सेक्टर-डी निवासी माला घोष से 11 लाख और गोरखपुर सहजनवा निवासी नम्रता गोंड से साढ़े पांच लाख रुपये लिए थे। इ...