लखनऊ, अप्रैल 30 -- गोसाईंगंज कोतवाली में वसुंधरा लोट्स इंफ्रा निदेशक के खिलाफ करीब दो करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ। आरोपित ने करीब 12 लोगों से रुपये लिए थे। वहीं, विभूतिखंड में एल्पीडा होम्स निदेशक के खिलाफ बैंक मैनेजर ने 17 लाख हड़पने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गाजीपुर भवरपुर निवासी दिवाकर नाथ राय ने वर्ष 2018 में प्लॉट खरीदने के लिए वसुंधरा लोट्स इंफ्रा के निदेशक सुधीर सिंह से मिले थे। आरोपित ने सुलतानपुर रोड पर प्लॉट विकसित कर प्लॉट देने की बात कही। किस्तों में रुपये देने को कहा। झांसे में फंस कर दिवाकर नाथ ने करीब साढ़े छह लाख रुपये जमा किए। दिवाकर की तरह गाजीपुर निवासी पीयूष राय से 57 लाख, मुक्तेश्वर राय से साढ़े पांच लाख, मनोज चौरसिया से 49 लाख, बलिया निवासी अवनीश कुमार राय 5.70 लाख, बिहार निवासी पवन कुमार से 2 लाख 81 हज...