लखनऊ, मई 28 -- लखनऊ, संवाददाता। मोहनलालगंज कोतवाली में एसएसबी में तैनत सिपाही ने रियल एस्टेट फर्म संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपित ने जमीन खरीदने का झांसा देकर सिपाही से रजिस्ट्री के पेपर लिए थे। सीमा सुरक्षा बल सीमांत मुख्यालय में प्रशांत कुमार सिंह सिपाही है। करीब छह साल पहले ट्रस्ट इंफ्रा के निदेशक अनिल कुमार से सिपाही ने एक प्लॉट लिया था। जिसकी रजिस्ट्री प्रशांत के नाम पर की गई। सौदे के वक्त तय हुआ था कि जब सिपाही प्लॉट बेचना चाहेगा तो अनिल कुमार उसे खरीद लेंगे। कुछ वक्त पूर्व सिपाही की पत्नी गम्भीर बीमारी की चेपट में आ गई। इस कारण से प्रशांत ने प्लॉट बेचने के लिए अनिल से सम्पर्क किया। आरोपित ने बातों में फंसा कर सिपाही से उसकी जमीन के कागज ले लिए। दो बार में करीब एक लाख रुपये सिपाही के खाते में भेजे गए। इसके बाद ...