लखनऊ, दिसम्बर 14 -- रियल एस्टेट कंपनी वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर ने सुशांत गोल्फ सिटी स्थित प्रोजेक्ट में दुकान देने के नाम पर हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता से 17 लाख रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की है। त्रिवेणीनगर-3 निवासी अधिवक्ता आशुतोष कुमार के मुताबिक साल 2018 में रियल एस्टेट कंपनी वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर की एजेंट रजनी यादव ने खुद को कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर सेल्स बताया। इसके बाद उसने कंपनी के प्रोजेक्ट द फतेह में निवेश का प्रपोजल दिया। भरोसे में आकर अधिवक्ता ने सुशांत गोल्फ सिटी के अंसल एपीआई में कंपनी के प्रोजेक्ट में एक दुकान बुक की। एग्रीमेंट कर कंपनी ने मई 2021 तक निर्माण पूरा होने के बाद कब्जे का आश्वासन दिया। इसके बाद अधिवक्ता ने कंपनी के गोमतीनगर स्थित विनीतखंड-1 स्थित कार्यालय में 33 लाख ...