नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- Realme Watch 5 launched: रियलमी ने एक साल के लंबे ब्रेक के बाद नई Realme Watch 5 के साथ स्मार्टवॉच बाजार में वापस कदम रख रहा है। कंपनी की नई Realme Watch 5 चुपचाप अमेजन जर्मनी पर आ गई है, जहां यह पहले से ही कार्ट में जोड़ने के लिए उपलब्ध है। इसका डिजाइन काफी हद तक Apple Watch Ultra जैसा लगता है। इसमें रैक्टेंगुलर शेप का एमोलेड डिस्प्ले है और एक बार फुल चार्ज करने पर यह 14 दिनों तक चल सकती है। कितनी है कीमत और इस वॉच में क्या खास है, चलिए जानते हैं...रियलमी वॉच 5 के स्पेसिफिकेशन्स वॉच 5 में 390x450 रिजॉल्यूशन वाला 1.97-इंच रैक्टेंगुलर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर कंपनी का दावा है कि यह एक बार फुल चार्ज करने पर 14 दिनों तक चल सकती ह...