नई दिल्ली, मई 14 -- रियलमी अपनी नियो 7 सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Realme Neo 7 Turbo है। यह फोन चीन में लॉन्च होने वाला है। गिजमोचाइना की रिपोर्ट के अनुसार रियलमी ने कन्फर्म कर दिया है कि यह फोन इसी महीने लॉन्च होगा। बताया जा रहा है कि नियो सीरीज का अब तक का सबसे पावरफुल डिवाइस होगा। कंपनी के ऑफिशियल टीजर में इसे 'the strongest Neo in history' बताया है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फोन फ्लैगशिप लेवल परफॉर्मेंस ऑफर करेगा। हाल में आई एक रिपोर्ट के अनुसार नियो 7 टर्बो Mediatek Dimensity 9400e चिपसेट के साथ आने वाले डिवाइसेज में से एक होगा। यह प्रोसेसर डाइमेंसिटी 9300 प्लस का इन्हैंस्ड वर्जन होगा। इसमें सीपीयू और जीपीयू कॉन्फिगरेशन में कोई बदलाव नही है। बताया जा रहा है कि परफॉर्मेंस ...