नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- Realme Buds Clip: रियलमी ने अपने ओपन-ईयर डिजाइन वाले बड्स को पेश कर दिया है हम बात कर रहे हैं Realme Buds Clip की। जैसे कि नाम से पता चलता है कि यह क्लिप जैसे डिजाइन के साथ आता है और कानों के अंदर घुसने के बजाए कानों के बाहर ही रहता है, जिससे यूजर आसपास के माहौल से जागरूक रहते हुए म्यूजिक और कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। दावा है कि यह 36 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इसे कई ग्लोबल सर्टिफिकेशन वेबसाइट्स पर देखा जा चुका है। दटेकआउटलुक ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी ने इसे आधिकारिक तौर पर वैश्विक स्तर पर पेश कर दिया है। यह अलीएक्प्रेस वेबसाइट पर $60.68 (करीब 5300 रुपये) की कीमत के साथ लिस्टेड है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 24 नवंबर को इसे मलेशिया में लॉन्च किया जाएगा। यह भी पढ़ें- TV बनाने वाला देसी ब्रांड पहला स...