नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- रियलमी ने अपने नए फोन- Realme GT 8 Pro Aston Martin F1 Limited Edition को अनाउंस कर दिया है। यह फोन अभी चीन में उपलब्ध होगा। इसकी सेल 10 नवंबर से शुरू होगी। फोन ऐस्टन मार्टिन ग्रीन शेड में आता है। यह कारमेकर की F1 टीम जैसा है। फोन में कंपनी ने लाइम और वाइट डिजाइन एलिमेंट्स का भी यूज किया है। इसे कंपनी 'ड्यूल-विंग ऐरोडाइनैमिक टेक्सचर' बता रही है। फोन के बैक पैनल पर सेंटर में Aston Martin Aramco F1 लोगो मौजूद है। फोन के कैमरा मॉड्यूल को भी ऐसा ट्रीटमेंट दिया गया है। बेस कैमरा मॉड्यूल में नया लाइम और ग्रीम कलर ऑप्शन दिया जा रहा है। वहीं, स्क्वेयर और सर्कुलर मॉड्यूल्स में लाइम आउटलाइन्स के साथ सटल ग्रीन कलर्स का यूज किया गया है। कंपनी ने डिजाइन के साथ फोन के UI में भी बदलाव किया है। इसमें नए F1-थीम्ड ऐनिमेशन्स के साथ वॉ...