महाराजगंज, जून 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा ब्लॉक के ग्राम सभा गंगौली निवासी भजन गायक वीरसेन सूफी ने एक चैनल पर हर शनिवार व रविवार को प्रसारित रियलिटी शो में फर्स्ट ऑडिशन व मेगा ऑडिशन को पार किया है। एपिसोड राउंड में जगह बनाकर सिसवा की माटी को पहचान दिलाई है। इस प्लेटफॉर्म पर सूफी वीरसेन महराजगंज जनपद का नेतृत्व कर रहे हैं। वीरसेन का कहना है कि यह कार्यक्रम एक कार्यक्रम से ज्यादा संगीत की मधुर खुशबू है। एक समय ऐसा भी था टेलीविजन पर रियलिटी शो वह देखता थे। उनके मन में भी यह आस थी कि वे भी किसी रियलिटी शो में प्रतिभाग करें और आज यह समय मिला है। यह जिंदगी का सबसे बड़ा सपना था जो आज साकार हो रहा है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...