रांची, मई 31 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो रिम्स-2 परियोजना को लेकर जारी सियासी बयानबाजी के बीच स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने शुक्रवार को साफ किया कि यह परियोजना पूरी तरह राज्य सरकार की स्वामित्व वाली भूमि पर प्रस्तावित है और इससे किसी भी आदिवासी या किसान की निजी जमीन प्रभावित नहीं हो रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा रिम्स-2 के खिलाफ दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. अंसारी ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में रिम्स-2 एक ऐतिहासिक पहल है। इससे न सिर्फ रिम्स पर दबाव कम होगा, बल्कि राज्यभर के मरीजों को बेहतर और समय पर इलाज मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि जहां भी विकास होता है बाबूलाल मरांडी वहां बाधा बन कर खड़े हो जाते हैं। रिम्स-2 पर झूठ फैलाकर मरांडी झारखंड की सेहत से खिलवाड़ कर रहे है...