रांची, अगस्त 25 -- कांके प्रतिनिधि। रिम्स 2 की प्रस्तावित जमीन पर रविवार को हुए विवाद में 65 नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों के खिलाफ कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में कांके सीओ अमित भगत के बयान पर गीताश्री उरांव, कमलेश राम, निशा भगत, देवेंद्रनाथ महतो और फुलेश्वर बैठा समेत अन्य लोग शामिल हैं। ज्ञात हो कि रविवार को नगड़ी जमीन बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा हल जोतो रोपा रोपो कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या में आदिवासी संगठन के लोग निर्माण स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसके बाद हालात बेकाबू हो गया और प्रशासन और आदिवासी संगठन के लोगों के बीच झड़प हो गई थी। झड़प के दौरान प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मियों को चोट लगी थी और कुछ प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...