रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, संवाददाता। रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन को लेकर हुए विवाद मामले में आठ आरोपियों को अदालत ने जमानत की सुविधा प्रदान कर दी है। इससे पूर्व आरोपियों ने अदालत में सरेंडर करते हुए जमानत याचिका दाखिल की, जिस पर सुनवाई के पश्चात न्यायिक दंडाधिकारी ऋत्विका सिंह की अदालत ने जगलाल पाहन, जीतनाथ बेदिया, अमर तिर्की, प्रीति टोप्पो, राधे टोप्पो, जगलाल बेदिया और अमर टोप्पो को जमानत प्रदान की। प्रत्येक आरोपी को 10-10 हजार रुपये के दो बेल बॉन्ड भरने का निर्देश दिया गया। यह मामला 24 अगस्त 2025 का है, जब बड़ी संख्या में ग्रामीणों, सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों के नेताओं ने हल जोतो रोपा-रोपो आंदोलन किया था। कांके सीओ अमित भगत के आवेदन पर आंदोलनकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन पर भीड़ को भड़काने, हथियार के साथ पुलिस प...