रांची, जुलाई 12 -- कांके, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य डॉ आशा लकड़ा की अगुवाई में आयोग की टीम शनिवार को कांके के नगड़ी पहुंचीं। उन्होंने यहां रिम्स-2 की प्रस्तावित जमीन को लेकर स्थानीय ग्रामीण रैयतों से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि उनकी जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है और न ही मुआवजा मिला है। इसके बावजूद सरकार निर्माण करना चाह रही है। डॉ लकड़ा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह जल्द ही राष्ट्रपति से मिलकर इस विषय को उठाएंगी। मौके पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष रवि मुंडा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने कहा कि वे अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे और आंदोलन जारी रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...