रांची, अगस्त 24 -- रांची। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने मांग की है कि रिम्स-2 अवश्य बने, लेकिन खेती योग्य भूमि पर नहीं, बल्कि बंजर जमीन पर स्थापित किया जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार गुरुजी शिबू सोरेन के विचारों से भटक गई है। सरकार आंदोलनकारी आदिवासी-मूलवासी लोगों का दमन कर रही है। महतो ने नगड़ी, भोगनाडीह और सिरम टोली की घटनाओं का हवाला दिया। आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि नगड़ी की घटना ने झामुमो-कांग्रेस का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...