रांची, जून 2 -- कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में रिम्स-2 को लेकर नगड़ी के ग्रामीण रैयतों के साथ सरकार के आला अधिकारियों की सोमवार को बैठक हुई। इससे पहले आदिवासी रैयतों और अल्पसंख्यक रैयतों के बीच आपसी तनाव हो गया। आदिवासी रैयत नहीं चाहते थे कि अल्पसंख्यक रैयत भी बैठक में शामिल हो तब अधिकारियों ने अल्पसंख्यक रैयतों जिनकी जमीन जा रही है उनके साथ बैठक की। बैठक में रैयतों ने कहा उन्हें मुआवजा नहीं चाहिए, हमें हर हाल में रिम्स चाहिए। इसके लिए उन्हें सरकार के स्तर से अस्पताल में नौकरी, दुकान का आवंटन और जीवन यापन की व्यवस्था की जाए। उनके जाने के बाद काफी मान मनौवल के बाद आदिवासी रैयत बैठक में बैठने को तैयार हुए। एडीएम ने उनसे कहा कि डीसी के साथ हुई बैठक में विरोध नहीं करने की बात कही थी तब भी विरोध किया जा रहा है। एडीएम ने समझाया कि इस जमीन क...