रांची, जून 22 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा है कि नगड़ी मौजा में खेतीयोग्य खतियानी जमीन पर रिम्स-टू के निर्माण का विरोध पूरी तरीके से नगड़ी के रैयतों और ग्रामीणों के जीवन-यापन से जुड़ा मामला है। यहां ना तो झारखंड में स्वास्थ्य सुविधा बढ़ाने का कोई विरोध कर रहा है और न ही किसी को रिम्स-2 से कोई परहेज है। झारखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के मामले में स्वास्थ्य मंत्री को यह शुभकामना है कि वे झारखंड में रिम्स-टू, थ्री, फोर, फाइव का निर्माण करें और झारखंड की स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्व स्तरीय बनाएं, लेकिन इसके लिए उस नगड़ी मौजा की खतियानी खेती योग्य जमीन का अधिग्रहण करना कहीं से भी उचित नहीं है। जहां वैसे ही आबादी के अनुपात में बहुत कम कृषि योग्य जमीन है और वहां के लोग अपन...