रांची, अगस्त 27 -- रांची, संवाददाता। तीन दिन पहले रविवार को रिम्स की सेंट्रल इमरजेंसी में धीरे-धीरे खुद से फॉल्स सीलिंग खुलने लगा था। इसे देखते हुए प्रबंधन ने उस हिस्से से मरीज के लिए लगे बेड को हटा दिया था। रात को फॉल्स सीलिंग पूरी तरह से निकल जाने के बाद उस हिस्से में बैरिकेडिंग कर दी गई है। रिम्स प्रबंधन के अनुसार, उसकी रिपेयरिंग जल्द की जाएगी। गौरतलब हो कि अस्पताल की सेंट्रल इमरजेंसी की छत पर लगे फॉल्स सीलिंग टूटकर गिरने लगा है। बीते रविवार को इसका एक बड़ा हिस्सा अचानक नीचे आ गिरा। घटना के वक्त मरीज और परिजन मौजूद थे। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने एहतियातन उस हिस्से को बैरिकेड कर बंदकर दिया है, लेकिन मरीजों और परिजनों की चिंता कम नहीं हुई है। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही से रोजान...