रांची, जनवरी 9 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स में शीघ्र ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने की अध्यक्षता में शुक्रवार को नेपाल हाउस में आयोजित मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम के तहत गठित स्टेट एडवायजरी कमेटी ने रिम्स के साथ ही रांची के राज अस्पताल को किडनी ट्रांसप्लांट की अनुमति दी है। बैठक में सर्वसम्मति से दोनों अस्पतालों को किडनी ट्रांसप्लांट का लाइसेंस देने पर सहमति बनी। लाइसेंस जारी किया जाएगा, इसके बाद राज्य में किडनी प्रत्यारोपण की सुविधा शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही एडवायजरी कमेटी ने राज्य के मेडिकल कॉलेजों एवं निजी संस्थानों में किडनी के साथ-साथ लिवर व हार्ट जैसे अंगों के प्रत्यारोपण की संभावनाओं पर भी विस्तृत चर्चा की। इस विषय प...