रांची, अप्रैल 23 -- रांची, संवाददाता। रिम्स के सीटीवीएस विभाग में 75 वर्षीय एक महिला के दुर्लभ हृदय रोग की सफल सर्जरी की गई। महिला वर्षों से सांस फूलने, पैरों में सूजन और तेज धड़कन की समस्या से जूझ रही थीं, उनके माइट्रल वाल्व को बदला गया। महिला स्क्लेरोडीजेनेरेटिव सिवियर माइट्रल स्टेनोसिस नामक गंभीर हृदय रोग से पीड़ित थीं, जिसमें माइट्रल वाल्व के ऊतक सख्त और संकुचित हो जाते हैं, जिससे हृदय से रक्त का प्रवाह बाधित हो जाता है। इकोकार्डियोग्राफी और कार्डियक सीटी से रोग की पुष्टि हुई। इसके बाद विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन का निर्णय लिया। डॉ राकेश चौधरी के नेतृत्व में सर्जरी टीम ने अत्यंत जटिल प्रक्रिया के तहत ओपन हार्ट सर्जरी कर क्षतिग्रस्त माइट्रल वाल्व को हटाकर एक जैविक (बायोलॉजिकल टिशू) वाल्व प्रत्यारोपित किया। वाल्व जर्मनी से मंगव...