रांची, मई 2 -- रांची, संवाददाता। रिम्स में सीटी स्कैन कराने के नाम पर एक दलाल ने बरहेट के युवक से तीन हजार रुपए की ठगी कर ली। सोनू कुमार रिम्स में सीटी स्कैन कराने पहुंचे थे। वहां कौशल मंडल नामक दलाल ने उनसे काम जल्दी कराने के नाम पर तीन हजार रुपए लिए और फर्जी कागज, मुहर और हस्ताक्षर लगाकर सीटी स्कैन के लिए भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने कागजात फर्जी होने की पुष्टि की। इसको लेकर युवक ने बरियातु थाने में आवेदन भी दिया है। उसके बाद रिम्स प्रबंधन ने दलाल की फोटो जारी करते हुए लोगों से देखे जाने पर कंट्रोल रूम को सूचित करने का आग्रह किया है। बता दें कि रिम्स के अधिकतर विभागों में हर दिन दलाल घूमते हुए पाए जाते हैं, पर उन्हें सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है उनपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने का मरीज आरोप लगाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...