रांची, जून 12 -- रांची, विशेष संवाददाता। रिम्स में महिला अटेंडेंट से दुष्कर्म करने के आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को हाईकोर्ट ने गुरुवार को जमानत दी। जस्टिस अनिल चौधरी की अदालत ने आरोपी को 25-25 हजार के दो निजी मुचलकों पर जमानत के आदेश दिए। रिम्स में जनवरी में एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया था। इसके बाद महिला के पति ने बरियातू थाने में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया था। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...